भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर मेंटनेंस कार्य को लेकर दोपहर के बाद से वन-वे रूट लागू कर दिया गया। हालांकि शनिवार को वन-वे लागू करने के बाद से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सेतु के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बरारी टीओपी प्रभारी प्रभाकर कुमार अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे। टीओपी प्रभारी ने बताया कि सेतु पर बन गए गड्ढे को भरने के लिए मेंटेनेंस का काम किया गया है। इसी कारण से वन-वे लागू किया गया था। ताकि जाम में कोई वाहन नहीं फंसे।
चेकिंग में 1,36,500 रुपये की जुर्माने राशि वसूली
जिला पुलिस ने संगीन मामलों में फरार चल रहे 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अभियान चलाकर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया है, जबकि दो बाइक, एक साइकिल, दो मोबाइल, एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चला कर 1,36,500 रुपये जुर्माने राशि वसूल की है।