मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने एक आरएमपी डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया। आरएमपी डॉक्टर किसी मरीज को देखकर घर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे घेर लिया और ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलहारी गांव की है।
मृतक की पहचान चुलहारी गांव निवासी राजेश कुमार गिरि के 24 वर्षीय बेटे सुमन गिरि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुमन अपने पिता राजेश गिरि के साथ गांव में ही मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में लोगों का इलाज करने का काम करता था। बताया जा रहा है कि सुमन बुधवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव मरीज को देखने गया था।
करीब एक घंटा बाद मरीज देखकर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के रास्ते में बदमाश अपहरण या लूटपाट की नीयत से मारपीट करने लगा। शायद उसने बदमाशों को पहचान लिया था, जिस कारण उसकी हत्या कर शव को घर से करीब 100 मीटर दूरी पर फेंक कर फरार हो गया। सुमन रात 11 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो 12 बजे रात परिजन थाना पहुंचे थे लेकिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी उन्हें डांट फटकार लगाकर वहां से भगा दिया।
सुबह करीब तीन बजे परिवार और रिश्तेदार के साथ जब फिर से थाना पहुंचे तो थाने में मौजूद पदाधिकारी गाली गलौज करते हुए सभी को वहां से भगा दिया। इसी दौरान जब परिवार वाले घर लौट रहे थे तो रास्ते में सुमन की बाइक को लावारिस हालत में दिरा पाया। आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ियां में उसका शव पड़ा हुआ था।