पटना। राजद ने मसौढ़ी की विधायक रेखा पासवान के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, राजद के विधानसभा में मुख्य सचेतक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मसौढी की विधायक रेखा देवी, एवं प्रवक्ता एजाज अहमद ने संयुक्त रूप से यह मांग की।
रविवार को राजद नेताओं ने गर्दनीबाग स्थित 10 नंबर मंत्री एनक्लेव फ्लैट में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह मांग की। शक्ति सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव द्वारा अपने समर्थकों को बचाने के लिए मिथ्या एवं मनगढंत बातें प्रचारित की जा रही है।
उन्होंने भाजपा समर्थकों द्वारा तिनेरी स्थित बूथ संख्या 178 पर से राजद के पोलिंग एजेंट को भगाने का आरोप लगाया। अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया । मसौढ़ी विधायक श्रीमती रेखा देवी पासवान ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और भाजपा प्रत्याशी पर कई आरोप लगायी।