महागठबंधन ने दिया था CM बनने का ऑफर,अब नीतीश सरकार में चाहिए 2 मंत्रीपद-मांझी

IMG 8851IMG 8851

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा किया है और हम कोटे से प्रदेश अध्यक्ष अनल कुमार सिंह को मंत्री बनाने की मांग की है।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा खुलासा भी किया है.मांझी ने कहा कि महागठबंधन सरकार में उन्हें सीएम बनाना का ऑफर किया गया था,इसकी जानकारी उन्होंने इसकी जानकारी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं सीएम नीतीश के साथ नित्यानंद राय को भी थी.इतना बड़ा ऑफिर को उन्होंने ठुकरा दिया था.इसलिए इस सरकार में उनकी पार्टी को दो मंत्री पद मिलना चाहिए।

मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार में निर्दलीय विधायक को मनचाहा विभाग मिल रहा है.अगर हम पार्टी को 2 मंत्रीपद नहीं मिला था ये अन्याय ही माना जाएगा.दो मंत्रीपद नहीं मिलने के सवाल पर मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी को पैसा और पद से नही तौला जा सकता है.इस लिए मैं एनडीए के साथ हूं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp