भागलपुर : आज मोहनदास करमचंद गांधी का शहादत दिवस है, इसको लेकर भागलपुर में भी पीस सेंटर परिधि द्वारा सलाम बापु कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के स्टेशन चौक पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पीस सेंटर परिधि संस्थान के द्वारा 26 जनवरी से ही लोगों को जागरूक करने का काम कर रही थी।
कार्यक्रम के दौरान गांधी के विचारों को जन जन तक बताया जा रहा था,आज इस कार्यक्रम का समापन भागलपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में समाप्त किया गया। वहीं पीस सेंटर परिधि के उदय ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है लोगों तक बापू के नेक बातों को पहुंचाना, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को बापू के अहिंसा पर चलने के रह को जागरूक करने का काम हमारे संस्थान कर रही है।
जिसको लेकर 26 जनवरी से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था जिसका समापन आज उनके शहादत दिवस पर हो रहा है, उम्मीद है इस कार्यक्रम से लोगों तक महात्मा गांधी के अच्छे सुविचारों को लोग अपनाएंगे।