महादेव ऐप केस में अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई साइबर प्रकोष्ठ के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अभिनेता साहिल खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बंबई उच्च न्यायलय ने अभिनेता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से पकड़ा गया। एसआईटी ने हाल में साहिल खान से इस मामले में पूछताछ की थी। स्टाइलऔर एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों में काम कर चुके साहिल खान एक फिटनेस विशेषज्ञ हैं। अधिकारी ने बताया कि साहिल खान इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति हैं। एसआईटी विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों और राज्य में कुछ वित्तीय एवं रियल एस्टेट कंपनियों के बीच कथित अवैध लेन-देन के संबंध में जांच कर रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह घोटाला करीब 15,000 करोड़ रुपए का है।
पुलिस ने बताया कि साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच जारी है, जिसके तहत उनके बैंक खातों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा रही है। ईडी महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में धनशोधन के पहलू की जांच कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.