लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के एक होटल में नौकरी की आस लिए पहुंचे युवाओं की भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्य बेरोजगारी की बीमारी का केंद्र बन गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दावा किया कि यह वीडियो भाजपा द्वारा गुजरात की जनता से किए गए धोखेबाजी मॉडल का प्रमाण है। इसमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में युवा एक होटल में नौकरी के लिए खड़े हैं और उनके बीच धक्का-मुक्की भी हो रही है। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, बेरोजगारी की बीमारी भारत में महामारी का रूप ले चुकी है। भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का एपिसेंटर बन गए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता भारत का भविष्य ही नरेंद्र मोदी के अमृतकाल की हकीकत है। यह वीडियो 22 वर्षों से भाजपा द्वारा गुजरात की जनता से किए गए धोखेबाजी मॉडल का प्रमाण है।
‘पीएम मणिपुर का दौरा कर शांति की अपील करें’
राहुल ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर की स्थिति में आज भी सुधार नहीं हुआ है और राज्य दो टुकड़ों में बंटा हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य का दौरा कर लोगों की तकलीफ सुननी चाहिए और शांति की अपील करनी चाहिए। राहुल ने कहा मणिपुर में शांति के लिए संसद में पूरी ताकत से मुद्दे को उठाएंगे।