महाराष्ट्र में कोरोना वायरस और इसके जेएन.1 वैरिएंट के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. राज्य में अब तक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 701 हो गई है. सबसे अधिक मामले ठाणे में हैं।
महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना (Coronavirus) के नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में रविवार को 131 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या राज्य में 701 हो गई है जिसने चिंता बढ़ा दी है. वहीं, जेएन.1 वैरिएंट के भी मामले बढ़ गए हैं जो कि बढ़कर 29 हो गए हैं. राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस ठाणे में हैं. ठाणे में कोरोना के 190 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि मुंबई में अब तक 137 और पुणे में 126 मामलों को पुष्टि हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना की रोकथाम के लिए एक नए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है जिसकी अध्यक्ष आईसीएमआर के पूर्व चीफ डॉ.रमन गंगाखेडकर कर रहे हैं. इस टास्क फोर्स में सात सदस्य हैं. पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है.
देश में 841 नए मामले दर्ज किए गए
उधर, जेएन.1 के सबसे ज्यादा मामले पुणे में दर्ज किए गए हैं. यहां जेएन.1 केस की संख्या 15 है. इस वैरिएंट का पहला मामला केरल से आया था. यहां 79 वर्षीय महिला को इससे संक्रमित पाया गया था. उधर, रविवार को देश में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले सात महीने में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से दिया गया है.
केंद्र की ओर से राज्यों को जारी की गई है एडवाइजरी
कोरोना जिस तेजी से पांव पसार रहा है. वैसे में केंद्र की ओर से राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की गई है. राज्यों से कहा गया है कि वे जिलेवार मामलों पर नजर रखें. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों से नियमित रूप से इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी और स्वसन संबंधी बीमारी की जानकारी जुटाएं. बताया जा रहा है कि क्रिसमस के अवसर पर भीड़भाड़ के कारण भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. वहीं नए साल के मौके पर केस बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से टूरिस्ट स्पॉट का रुख करते हैं.