महावीर मंदिर से राम रथ रवाना, शहर में धूम कर लोगों को देगा निमंत्रण
महावीर मंदिर से जय श्रीराम के जयघोष के साथ मंगलवार को विशेष राम रथ रवाना हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह दिन सनातन आस्था और स्वाभिमान के पुनर्स्थापन का दिन होगा, जब पांच सौ साल बाद एक बार फिर रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे। सांसद रामकृपाल यादव ने लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में दीपक जलाकर दीपावली मनाने की अपील की। विधायक नितिन नवीन ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिवस को हम सब दीपावली के रूप में मनाएं।
श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू ने कहा कि 51 हजार दीपों से पटना के डाकबंगला चौराहे को जगमग किया जाएगा। साथ ही सवा लाख दीप पटना के 50 से भी ज्यादा पूजा समितियों और व्यापारिक संगठनों के बीच वितरित किए जाएंगे।
एक दिन पहले से 24 घंटे का अष्टजाम डाकबंगला चौराहे पर होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.