महीने के पहले दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें कितने बढ़े दाम

IMG 0308

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है।

मुख्य तथ्य

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं
  • देश के कई शहरों में महंगा हुआ ईंधन
  • चारों महानगरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

आज 1 मार्च है और महीने के पहले ही दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. वैश्विक बाजार में भी एक मार्च को क्रूड ऑयल के दाम बदल गए. डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में आज (शुक्रवार) को 0.27 प्रतिशत यानी 0.21 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.07 फीसदी यानी 0.06 डॉलर गिरकर 83.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. देश के प्रमुख महानगरों में आज भी ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

कहां-कहां बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 12 और डीजल 11 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.76 और 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि शाहजहांपुर में पेट्रोल 60 पैसे महंगा होकर 96.97 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल के दाम 58 पैसे चढ़कर 90.15 रुपये लीटर हो गए हैं. उन्नाव में पेट्रोल-डीजल 28-28 पैसे सस्ता होकर 96.40 और 89.58 रुपेय लीटर पर आ गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे महंगा होकर 96.74 और 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है।

राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे का इजाफा हुआ है. अब यहां ईंधन के दाम क्रमशः 96.62 और 89.81 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 61 पैसे चढ़कर 97.27 और डीजल 60 पैसे महंगा होकर 90.46 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 10 और डीजल 9 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.48 और 89.64 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।

देश के अन्य राज्यों में तेल की कीमत

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 106.55 और डीजल 28 पैसे गिरकर 93.25 रुपये लीटर पर आ गया है. बांकुरा में पेट्रोल-डीजल के दाम 4-5 पैसे चढ़कर क्रमशः 106.28 और 93.01 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. नॉर्थ 24 परगना में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे चढ़कर 106.32 और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 93.04 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल-डीजल 40-39 पैसे महंगा होकर क्रमशः 106.36 और 92.88 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि पुणे में पेट्रोल-डीजल का भाव 10-10 पैसे गिरकर 106.07 और 92.58 रुपये लीटर पर आ गया है।

राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 59 और डीजल 54 पैसे महंगा होकर 109.46 और 94.59 रुपये लीटर बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 31 पैसे चढ़कर 113.75 और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 98.48 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 26-24 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 107.24 और 94.04 रुपये लीटर पर आ गया है. सीतामढ़ी में पेट्रोल 26 पैसे चढ़कर 108.89 और डीजल 24 पैसे महंगा होकर 95.56 रुपये लीटर बिक रहा है।

चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर

दिल्ली-            96.72             89.62
मुंबई-             106.31            94.27
कोलकाता-     106.03            92.76
चेन्नई-             102.63            94.24