भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड एरोबिक्स स्थल पर मां आनंदी संस्था की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां आनंदी संस्था के सदस्यों के द्वारा गणेश वंदना से की गई।
तत्पश्चात संस्था की महिलाओं ने भारत का मानचित्र बनाकर गोबर से बने हुए 101दीपक जलाकर सजाया गया और सैकड़ो गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े दीया और मिठाई वितरण किया गया।
वहीं मौके पर मां आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने कहा कि इस दीपावली उत्सव को हम लोग स्वदेशी दिया जलाकर मनाएं चाइनीस झालर लाइट और पटाखे का उपयोग ना करेंं।
जिससे कि हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा तभी हमारा ग्रीन और क्लीन भारतवर्ष रहेगा।