पटना : कोतवाली थाना इलाके के बिहार म्यूजियम के सामने मंगलवार की सुबह आठ बजे 24 वर्षीय एक युवती ठंड से कांपते हुये मिली। वह मां की फटकार के बाद बगैर गर्म कपड़े पहने घर से निकल गई थी। कुछ लोगों को आग तापता देख युवती ठहर गई।
ठंड से कांप रही युवती को आसपास के लोगों ने कंबल दिया। युवती की हालत खराब देखकर पुलिस को खबर दी गई। डायल 112 की गाड़ी ने युवती को पहले गार्डिनर रोड असपताल पहुंचाया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच भेजा गया। बाद में पुलिस ने हड़ताली मोड़ के समीप रहने वाले उसके परिजनों को खबर दी।
युवती ने पूछताछ के दौरान कहा कि वह घर से सुबह के वक्त निकली थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क में है। उसकी हालत में सुधार हो रहा है।