महाराष्ट्र में एक सब्जी बेचने वाली मां के बेटे ने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की परीक्षा पास की है. जब ये खबर मां को मिली तब वे रोज की तरह ही सब्जियां बेच रही थीं. खबर मिलते ही मां बेहद भावुक हो गईं और जैसे ही उनका बेटा वहां पहुंचा उसे गले लगाकर खूब रोईं.दोनों का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री रवींद्र चव्हाण ने युवक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए वीडियो शेयर किया है. सीए फाइनल 2024 का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें महाराष्ट्र के डोम्बिवली के रहने वाले योगेश भी पास हो गए. उनकी मां सड़क किनारे सब्जियां बेचने का काम करती हैं.
मां-बेटे का भावुक वीडियो हुआ वायरल-वायरल हो रहे 45 सेकंड के वीडियो में योगेश अपनी मां की सब्जी की दुकान की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है और उसे यह खबर सुना रहा है. योगेश जैसे ही परीक्षा के पास होने के बारे में बताते हैं तो उनकी मां उन्हें गले लगा लेती है और फूट-फूट कर रोने लगती हैं.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने शेयर किया वीडियो – महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग के मंत्री रवींद्र चव्हाण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम पर गर्व है, योगेश. दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ, योगेश ने कठिन परिस्थितियों के बीच यह शानदार सफलता हासिल की है. उनकी सफलता पर उनकी मां के खुशी के आंसू लाखों के बराबर हैं.’
https://x.com/RaviDadaChavan/status/1812452999916343754?s=19
लाखों लोगों ने देखी ये वीडियो – चव्हाण ने आगे लिखा, ‘सीए जैसी कठिन परीक्षा पास करने वाले योगेश की जितनी सराहना की जाए, वह कम है. एक डोंबिवलीकर के रूप में, मैं योगेश की सफलता से खुश हूं. बधाई हो योगेश. आपके अगले कदम के लिए शुभकामनाएं.’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लाखों व्यूज आए हैं.