Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

माइक्रो फाइनांस कंपनी के स्टाफ को बदमाशों ने लूट के दौरान मारी गोली

ByKumar Aditya

अगस्त 6, 2024
Crime news Murder 5

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के पास से सोमवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे माइक्रो फाइनांस कंपनी के स्टाफ आर्यन को बदमाशों ने लूट के दौरान गोली मार दी। गोली स्टाफ के दाहिने हाथ में लगी है।

जख्मी होने पर उसे इलाज के लिए मायागंज लाया गया है। भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। फाइनांस कंपनी के बांका कार्यालय के मैनेजर धनंजय कुमार ने बताया कि आर्यन पैसे कलेक्शन कर अमरपुर लौट रहा था तभी घटना हुई। जख्मी युवक बेगूसराय का रहने वाला है। घटना को लेकर बताया कि पहले दो बदमाशों ने उनके स्टाफ को लूटपाट के लिए रोका।

स्टाफ ने पैसे देने से मना किया तो हाथापाई शुरू हो गई। उसके बाद दोनों बदमाशों ने स्टाफ को पकड़े रखा और अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया। हथियार लेकर पहुंचे बदमाश ने फाइनांस कंपनी के स्टाफ पर फायरिंग कर दी जो उसके दाहिने हाथ में लगी। उसके बाद उन बदमाशों ने कलेक्शन वाला पैसे का बैग छीन लिया और बाइक से वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए मायागंज लेकर आई।