Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मानसून की पहली बारिश से शहर पानी पानी, लोगों को भारी गर्मी से मिली राहत

ByKumar Aditya

जून 25, 2024 #rain in bhagalpur
Screenshot 20240625 184613 WhatsApp jpg

भागलपुर में सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश से लोगों ने मिशन गर्मी से राहत मिली है। भागलपुर जिले में मानसून का आज पहली बारिश हो रही है इस बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं किसानों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है। क्योंकि अभी धान का बिज वौने का भी समय है ।

हालांकि मानसून कि पहली बारिश से नगर निगम का भी दावा फेल होता नजर आया। क्योंकि समूचे शहर के सड़कों पर जल जमाव से लोग परेशान होते नजर आए। खासकर दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।