Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मानसून के दौरान ना हो बिजली कटौती, निर्बाध बिजली देने में जुटा पेसू

ByKumar Aditya

जून 3, 2024
Power cut

पटना। गर्मी में ओवरलोड की वजह से ट्रिपिंग और बिजली कटौती को रोकने में नाकाम रहा पेसू अब मानसून के लिए तैयारी में जुट गया है। मानसून के बीच बिजली आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए जल्द जरूरी काम निपटाए जाएंगे। एक तो तार से सटी टहनियों की छटाई होगी दूसरे खराब जंफर, ट्रांसफार्मर, एबी केबल बदले जाएंगे।

इसके साथ खुले तार के अलावा पावर सबस्टेशनों का मरम्मत किया जाएगा। ताकि बारिश के मौसम में उपकरण क्षतिग्रस्त न हों और बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहे। पेसू अबतक भीषण गर्मी से निपटने में जुटा हुआ था। अब मौसम बदला तो इससे थोड़ी राहत मिली है। कुछ दिनों में बिहार में मानसून दस्तक देने वाला है, जिसे लेकर पेसू की तैयारियां शुरू होगी। पेसू जीएम श्रीराम सिंह ने कहा कि बिजलीकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे मानसून आने से पहले तय समय सीमा के अंदर मरम्मत का काम पूरा कर लें, ताकि बारिश के बीच बिजली आपूर्ति में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *