भागलपुर के मायागंज अस्पताल में अब कैंसर मरीजों की जांच व इलाज भी हो सकेगा। इसको लेकर जल्द ही यहां पर कैंसर यूनिट खोली जाएगी।जिला गैर संचारी रोग पदधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी ने कहा कि कैंसर यूनिट मरीजों के इलाज व जांच के लायक बनायी जाएगी। यहां पर आंकोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य समिति अन्य प्रकार के टेक्नीाशियन व कर्मियों की तैनाती की जाएगी। अभी मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में पेलिएटिव एंड कीमोथेरेपी डे केयर यूनिट का संचालन किया जा रहा है। यहां पर कैंसर स्क्रीनिंग से लेकर कैंसर मरीजों का कीमोथेरेपी व लास्ट स्टेज के कैंसर के मरीजों के इलाज की सुविधा है।
महिलाओं के लिए अलग अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर
भागलपुर। मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए आने वाली महिला मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर खोला जाएगा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि 15 अगस्त तक इस सेंटर को शुरू करा दिया जाएगा।