मालखाने से शराब गायब करने वाले दोषी पुलिसकर्मी निलंबित
कटिहार : शराब मामले में अनियमितता बरतने पर एसपी जितेंद्र कुमार ने रोशना थानाध्यक्ष तारिक अंसारी, चौकीदार सुदामा परिहार और गृहरक्षक बजरंगी पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई एएसपी सह एसडीपीओ वन अभिजित कुमार सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।
एसपी ने बताया कि पुलिस को एक वीडियो मिला था। इसमें रोशना ओपी के मालाखाना कक्ष के अंदर तीन से चार कार्टन शराब रखा दिख रहा था। साथ ही यह पता चला कि मालखाना से शराब की कुछ बोतल निकालकर जान पहचान के लोगों में बांटी गई थी। एसपी ने एएसपी अभिजीत कुमार को जांच के लिए भेजा। जांच में टीम को मालखाना के अंदर शराब का कार्टून नहीं मिला। एसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है। थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अधिक साक्ष्य मिलने पर तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.