विक्रमशिला और शिवनारायणपुर स्टेशनों के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने से शनिवार को ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा।
इससे सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को भागलपुर से दिल्ली तक चलने वाली 03483 अप भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन साढ़े तीन घंटे देरी से दोपहर 230 बजे रवाना हुई। नई दिल्ली से आने वाली यह ट्रेन शुक्रवार को करीब 12 घंटे देरी से पहुंची थी। इधर, मालगाड़ी का इंजन फेल होने से ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से दोपहर ढाई बजे भागलपुर पहुंची। पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ा। बता दें कि 1030 बजे मालगाड़ी का इंजन फेल होने की सूचना मिलने पर भागलपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली समर स्पेशल का इंजन भेजा गया। मालगाड़ी को कहलगांव पहुंचाने के बाद समर स्पेशल का इंजन वापस आया।