Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मालदीव के राष्ट्रपति कर सकते हैं भारत का दौरा

ByKumar Aditya

जनवरी 10, 2024
images 2024 01 10T090121.845 jpeg

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आने वाले दिनों में भारत की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, इस यात्रा को लेकर उनका प्रस्ताव पहले से ही भारत में लंबित है, मगर हाल में हुए प्रकरण के मद्देनजर उन्हें इस यात्रा से संबंधों में आई तल्खी को दूर करने का मौका मिल सकता है।

बता दें कि मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी से देश में नाराजगी है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण से पहले ही मालदीव नेे यात्रा का प्रस्ताव दिया था, जिस पर भारत को फैसला करना है।