मुंगेर: मुंगेर पुलिस ने एक वृद्ध दंपत्ति के साथ लूटपाट मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने लूट के सामान के साथ ही चार स्मैकियों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने खुलासा किया कि लुटेरों ने दंपत्ति से उसके फोन और ऑनलाइन पेमेंट का पिन लेकर बैंक खाता से भी 70 हजार रूपये उड़ाए थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से दो पहले भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस ने सभी के पास से पांच मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग स्मैक की लत की वजह से लूटपाट करने लगे और उन्होंने वृद्ध दंपत्ति के बैंक खाते से भी 60 हजार रूपये भी निकाल लिए जबकि उनके पास से 10 हजार रूपये नकद लूट लिए थे। बदमाशों ने रूपये जिस खाता में भेजा था उस खाता को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि जिस खाते में रूपये भेजे गए थे वह खाता स्मैक के सप्लायर का है, पुलिस जल्दी ही स्मैक के सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।