मुंगेर में सीसीटीवी से की जा रही थी मिनी गन फैक्ट्री की पहरेदारी, पुलिस ने रेकी कर 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार बनाने का उपकरण किया बरामद

febbb3b6 ec19 41e3 bc08 f1f1333edc9c

अवैध हथियारों की मंडी के नाम से पूरे देश में प्रचलित मुंगेर में पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद हथियार निर्माता हथियारों ने निर्माण में लगे है। ताजा मामला में मुंगेर पुलिस के स्पेशल सेल को यह गुप्त सूचना मिला की वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी मोo जावेद के घर हथियार बनाने का बड़ा कारखाना संचालित हो रहा है। जहां वृहत पैमाने पर पिस्टल के सारे पार्ट लेथ मशीन से बना अन्य अवैध हथियार निर्माताओं को फिनिशिंग के लिए भेजा जाता है।

सूचना मिलने के बाद स्पेशल सेल के द्वारा कई दिनों तक उस घर की रेकी की गई। जिसमे पता चला के उस घर में लेथ मशीन के माध्यम से पिस्टल के पार्ट बनाए जा रहे है। ये सारा काम घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा घेरे में किया जा रहा था। ताकि जैसे की कोई उस घर के तरफ गली में कोई घुसे उसे कैमरे के माध्यम से देख पिस्टल बनाने के कार्य में जुटते निर्माताओं को आगाह किया जा सके।

उसके बाद पुलिस के द्वारा सबसे पहले सिविल ड्रेस में उस घर में दबिश दी गई और उसके तुरंत बाद पहले से छापेमारी के लिए तैयार वासुदेवपुर थाना और अन्य थाना की पुलिस ने तुरंत उस घर को घेर छापेमारी शुरू किया तो पुलिस भी दंग रह गई। जहाँ छोटे से जगह में लेथ मशीन पर बैठे कई कारीगरों के द्वारा वहां अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है। वहां से पुलिस ने मुख्य आरोपी मो जावेद सहित 6 को गिरफ्तार करते हुए  लेथ मशीन, 18 अर्धनिर्मित पिस्टल, बेस मशीन और हथियार बनाने में उपयोग आने वाले ढेरों सामान को बरामद किया ।
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की इस कारखाने पर पुलिस की काफी दिनों से निगाह थी। पूरे तहकीकात के बाद वहां छापेमारी अभियान चलाया गया। साथ ही बताया की इस पूरे कारखाने को तीसरी आंख के पहरेदारी में संचालित किया जा रहा था। अब पुलिस इन निर्माताओं के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।