मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा : बीजेपी की बड़ी साजिश, चुनाव बाद उपेन्द्र कुशवाहा…

IMG 0836

भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह के खिलाफ बीजेपी द्वारा लिए गये सख्त एक्शन के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। पवन सिंह को बीजेपी से निष्कासित किए जाने के बाद अब विरोधी दलों के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस मामले पर अब वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बड़ा दावा किया है।

‘पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई महज एक दिखावा’

मीडिया से मुखातिब होते हुए मुकेश सहनी ने पवन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर बड़ा दावा किया है। मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि पवन सिंह के खिलाफ बीजेपी की ये कार्रवाई सिर्फ दिखावा है। असल बात तो ये है कि उपेन्द्र कुशवाहा को ठिकाने लगाना है। फिर काराकाट से चुनाव जीतने वाले पवन सिंह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

कुशवाहा को ऑफर की गई थी सीट’

मुकेश सहनी ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन की तरफ से सीट ऑफर की गई थी लेकिन पता चला कि बीजेपी सामने है तो पीछे हट गये। उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ बीजेपी गेम खेल रही है। उन्हें ठिकाना लगाकर कुशवाहा समाज के नेता को खत्म करने की बीजेपी की साजिश है।

‘चिराग के खिलाफ भी बीजेपी ने रची साजिश’

मुकेश सहनी ने ये भी दावा किया कि बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को ही नहीं बल्कि चिराग पासवान को भी ठिकाने लगा दिया है। हाजीपुर से चिराग पासवान हार रहे हैं। ये लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब, पिछड़ा, एससी-एसटी का बच्चा आगे बढ़े। बीजेपी ने मेरे साथ भी साजिश की थी। हमने अभी थोड़ा कड़क क्या बोल दिया, इन्होंने मेरी सुरक्षा वापस ले ली।

Recent Posts