Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुकेश सहनी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराया केस, जानिए.. क्या है पूरा मामला?

20240514 112627

लोकसभा चुनाव के बीच बिहार बीजेपी ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। बीजेपी ने यह मामला प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का फोटो गलत तरिके से इस्तेमाल करने पर दर्ज कराया है। वीआईपी के आधिकारिक फेसबुक पर सहनी और सम्राट चौधरी की एक फोटो लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है।

बिहार बीजेपी ने वीआईपी के इस फोटो को अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया है और कहा है कि इंडी गठबंधन का एक ही काम है। सुबह शाम झूठ बोलना। देखिए.. झूठ की फैक्ट्री का एक और नमूना। दरअसल सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रहा है उसमे सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़े हैं।

वीआईपी ने फोटो के साथ लिखा, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वीआईपी पार्टी में आस्था रखते हुए वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिसको लेकर बिहार बीजेपी ने आपत्ति जताई है और कोतवाली थाने में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।