लोकसभा चुनाव के बीच बिहार बीजेपी ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। बीजेपी ने यह मामला प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का फोटो गलत तरिके से इस्तेमाल करने पर दर्ज कराया है। वीआईपी के आधिकारिक फेसबुक पर सहनी और सम्राट चौधरी की एक फोटो लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है।
बिहार बीजेपी ने वीआईपी के इस फोटो को अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया है और कहा है कि इंडी गठबंधन का एक ही काम है। सुबह शाम झूठ बोलना। देखिए.. झूठ की फैक्ट्री का एक और नमूना। दरअसल सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रहा है उसमे सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़े हैं।
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी ने वीआईपी पार्टी में आस्था रखते हुए वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
श्री सम्राट चौधरी जी को वीआईपी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। *@sonofmallah @samrat4bjp @BJP4Bihar #vipparty #VIPPartyFans #MukeshSahaniFans pic.twitter.com/NzrPkzBaBC
— Vikassheel Insaan Party (@vippartyindia) May 13, 2024
वीआईपी ने फोटो के साथ लिखा, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वीआईपी पार्टी में आस्था रखते हुए वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिसको लेकर बिहार बीजेपी ने आपत्ति जताई है और कोतवाली थाने में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।