मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी आज मुकेश सहनी से मिलने उनके पटना के कंकड़बाग स्थित आवास पर पहुंचे। विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी से अशोक चौधरी की मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
जेडीयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी और मुकेश सहनी की मुलाकात के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में शामिल होंगे। हालांकि इससे पहले भी इस तरह की बातों की चर्चा हो रही थी। लेकिन अब अशोक चौधरी के कंकड़बाग स्थित मुकेश सहनी के आवास पर जाकर मिलने के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है। हालांकि मुकेश सहनी यह कहते आ रहे हैं कि वो महागठबंधन का हिस्सा हैं और महागठबंधन में ही बने रहेंगे। लेकिन जेडीयू नेता व ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी की इस मुलाकात के मायने लोग कुछ अलग लगा रहे हैं।