मुख्यमंत्री का चमचा-बेलचा करता है ट्रांसफर-पोस्टिंग
हाजीपुर में राजद नेता व वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या मंगलवार 20 अगस्त को कर दी गयी थी। घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पश्चिम की है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव आज हाजीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और मदद का भरोसा जताया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की। कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। अपराधियों के मन में पुलिस का डर खत्म हो चुका है।
लोगों की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या की जा रही है। नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है। नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं। वो गृह मंत्री भी है लेकिन अपराध बढ़ता जा रहा है अपराधी के मन में पुलिस का डर खत्म हो गया है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन का ट्रांसफर पोस्टिंग मुख्यमंत्री के चमचे बेलचे करते हो क्या उपेक्षा कीजिएगा। ये लोग अपने हिसाब से यह काम करते हैं। बिना चढ़ावा दिये एक भी ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होता है। हमलोग तो शुरू से ही इस बात को कहते रहे रहे हैं पुलिस की ट्रांसफर पोस्टिंग कुछ खास लोग जो प्रशासनिक लोग हैं वही करते हैं डीजीपी की सुनी नहीं जाती है। बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है हम चाहते हैं पीड़ित परिवार को न्याय मिले। उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाए और अपराधियों की गिरफ्तारी हो।
परिवार के सदस्यों ने सुरक्षा मुहैया कराने की मांग पुलिस से की थी कहा था कि वार्ड पार्षद पंकज राय की जान को खतरा है लेकिन वार्ड पार्षद को सुरक्षा नहीं दी गयी। जिसके कारण ही इनकी हत्या कर दी गयी। तेजस्वी यादव ने यह मांग किया कि जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। परिवार के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि मामले में कठोर एक्शन होनी चाहिए। जिले के एसपी को कार्रवाई करनी चाहिए।
हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 निवासी चंद्रिका राय के बेटे वार्ड पार्षद पंकज राय को अपराधियों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने 10 से 15 राउंड फायरिंग की थी। बताया जाता है कि वार्ड पार्षद अपने कपड़े के दुकान पर बैठे हुए थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.