मुख्यमंत्री के हटते ही इंडी गठबंधन धराशायी

images 2024 02 04T131217.850

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि नीतीश कुमार के रहते जिस इंडी गठबंधन तले पूरे देश के तमाम राजनीतिक दल एकजुट हो गये थे, वह उनके हटते ही ताश के महल की तरह धराशायी होने लगा है।

आज हालात ऐसे हो गये हैं कि पूरे देश में इन्हें कोई दल भाव देने तक को तैयार नहीं है। नीतीश के हटते ही हर किसी ने इन्हें आंखें दिखाना शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व का ही कमाल था कि दशकों से एक दूसरे के विरोधी रहे दलों ने भी एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज नहीं किया था। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तथाकथित यात्रा के नाम पर कांग्रेस चाहे अपने युवराज को पूरी धरती का चक्कर कटवा दे, लेकिन हकीकत यही है कि इससे न तो उनके युवराज को सदबुद्धि आने वाली है और न ही उनके बड़बोलेपन और अहंकार में कोई कमी आने वाली है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.