जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि नीतीश कुमार के रहते जिस इंडी गठबंधन तले पूरे देश के तमाम राजनीतिक दल एकजुट हो गये थे, वह उनके हटते ही ताश के महल की तरह धराशायी होने लगा है।
आज हालात ऐसे हो गये हैं कि पूरे देश में इन्हें कोई दल भाव देने तक को तैयार नहीं है। नीतीश के हटते ही हर किसी ने इन्हें आंखें दिखाना शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व का ही कमाल था कि दशकों से एक दूसरे के विरोधी रहे दलों ने भी एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज नहीं किया था। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तथाकथित यात्रा के नाम पर कांग्रेस चाहे अपने युवराज को पूरी धरती का चक्कर कटवा दे, लेकिन हकीकत यही है कि इससे न तो उनके युवराज को सदबुद्धि आने वाली है और न ही उनके बड़बोलेपन और अहंकार में कोई कमी आने वाली है।