पटना, 26 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित जदयू पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार जदयू विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विधि प्रकोष्ठ के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अधिवक्ता साथी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और न्याय के साथ विकास के सरकार के संकल्प को जमीनी स्तर पर लागू करने में सहयोग करेंगे।
मुख्यमंत्री ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं से पूरी ताकत से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के सभी वर्गों और राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार कार्य किया है। महिलाओं के उत्थान से लेकर ग्रामीण विकास तक अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जदयू एनडीए के साथ है और आगे भी गठबंधन में ही रहेगा। उन्होंने कहा, “हमलोग एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।”
समारोह में मुख्यमंत्री का पारंपरिक अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुनील कुमार, विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।