Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन

ByKumar Aditya

नवम्बर 11, 2023
IMG 20231111 WA0008

 

11/11 / 2023

मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन

पटना, 11 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिर्वतन संस्थान के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, मुख्य भवन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डंग एवं टेक्निकल बिल्डिंग के विभिन्न कक्षों, कार्यालयों का भी निरीक्षण किया ।

मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान की छात्राओं द्वारा तैयार की गयी रंगोली का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के परिसर में स्थापित स्व० ललित नारायण मिश्रा जी की आदमकद प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के0के0 पाठक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना प्रमण्डल के आयुक्त श्री कुमार रवि, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी० कार्तिकेय धनजी, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *