मुख्यमंत्री ने 383 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

cba71fd8 8403 4c86 9d43 9ca366d20dffcba71fd8 8403 4c86 9d43 9ca366d20dff

पटना, 19 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस को सुदृढ़ करने हेतु थानों एवं इकाईयों के लिए 383 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी, साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी। 1 अणे मार्ग प्रांगण में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर उनका अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव-सह-मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, गृह विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार, गृह विभाग की विशेष सचिव श्रीमती के० सुहिता अनुपम, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

e43a1472 51d0 44c8 965e 6126393a8238e43a1472 51d0 44c8 965e 6126393a8238

whatsapp