मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियार खरीद बिक्री करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार भी किया है। मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस अपराधियों के खिलाफ चला रही विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार के एक विक्रेता को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हथियार कारोबारियों की पहचान मो इरशाद, मो मोनू रहमानी और मो नौशाद आलम के रूप में की गई। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस अपरधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही थी, इसी दौरान पुलिस ने मो इरशाद नाम के एक अवैध हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार हथियार कारोबारी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से मैगज़ीन लगा एक पिस्टल, एक अन्य पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस समेत 35 हजार रूपये नकद बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस हथियार तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।