बिहार के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्ठी ने शराब की तस्करी के आरोपी और तस्करों से साठगांठ रखने वाले मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ को 15 जनवरी 2024 के प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।विभागीय जांच में उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर उदासीनता और गंभीर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है।
13 जनवरी 2019 को गुप्त सूचना पर मद्यनिषेध इकाई की टीम ने पटना से जाकर तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ के मोतीपुर स्थित आवासीय परिसर की जांच की, जिसमें उनके आंगन के बरामदे में भारी मात्रा में शराब को रखा पाया था। पूछने पर उन्होंने इसे विभिन्न कांडों का प्रदर्श बताया था।
परंतु जब बोतलों का मिलान किया गया, तो 96.20 लीटर यानी कुल 266 बोतलों का अंतर पाया गया। इसके बाद कुमार अमिताभ के कमरे की तलाशी लेने पर इसमें 96 हजार 700 रुपये बरामद किए गए। इसके बाद जांच में पाया गया कि कुमार अमिताभ अवैध रूप से शराब का भंडारण करते थे और शराब तस्करों से मिलीभगत भी थी।
साथ ही उनके थाने की डायरी लंबित मिली और मालखाना भी सही तरीके से अपडेट नहीं था।