मुजफ्फरपुर से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर का डेड बॉडी दरभंगा से हुआ बरामद, कई जिलों में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो लोगों को हिरासत में लिया

2c12e84e ffb7 4876 a273 f8ded018fa75

मुजफ्फरपुर से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर का शव दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बलैता पुल से दक्षिण कमला नदी के किनारे से बरामद किया गया है। जिसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मची हुई है। अपहृत प्रॉपर्टी डीलर का डेड बॉडी मिलते ही मुजफ्फरपुर पुलिस हरकत में आई। मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में पुलिस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। जहाँ टीम ने दो लोगो को हिरासत में लिया है।

बताते चले कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा की है। जहां बीते दिनों प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडे जो मूल रूप से हथौड़ी थाना क्षेत्र के प्रयांगबाड़ी गांव का रहने वाले हैं। उनका ज़मीनी विवाद में गांव के ही रहने बाला मुन्ना खान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पूरे मामले को लेकर अपहृत प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडे के परिजनों के द्वारा गरहा थाने में मुन्ना खान सहित कई लोगो पर अपने भाई के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

 

मामले में अपहृत प्रॉपर्टी डीलर के भाई ने मुन्ना खान सहित जमीन से जुड़े कुछ लोगों के द्वारा अपने भाई का अपहरण कर लिए जानें की बात मीडिया को बताया था। अब अपहृत प्रोपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडे का डेड बॉडी दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बलैता पुल से दक्षिण कमला नदी के किनारे से बरामद किया गया है। वही बरामद डेड बॉडी की पहचान होने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है।

 

डेड बॉडी मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस भी हरकत में आ गई है और मुजफ्फरपुर जिले सहित आसपास के कई जिलों में पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। टीम ने दो लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया है। घटना के बाद मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित मृतक प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडे के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और सीधे तौर पर कहा कि किसी भी हाल में आरोपी बक्शें नहीं जायेंगे। वही बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडे का गांव के ही कुछ जमीन कारोबारी द्वारा अपहरण कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले सहित आसपास के कई जिलों में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। टीम के द्वारा दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।