बिहार : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की पहल से पूरे देश में जहां 4 करोड़ से अधिक 70 वर्षों की आयु के बुजुर्गों को इलाज की सुविधा मिलेगी वहीं बिहार के करीब 38 लाख बुजुर्गों को पांच लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
सोमवार को जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देगी। यानी, इनके मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी। इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी बुजुर्ग को दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा। देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के करीब 4 करोड़ बुजुर्ग हैं।अभी 34 करोड़ लोग आयुष्मान का लाभ उठा रहे हैं।