मुम्बई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय महिला क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्य से अपने नाम कर ली। जीत के लिए 339 रन के जवाब में भारत की पूरी टीम 33वें ओवर में 148 रन पर सिमट गई।
स्मृति मनधाना ने 29, जैमिमाह रोड्रिग्स ने 25 और दीप्ति शर्मा ने भी 25 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित पचास ओवर में 7 विकेट पर 338 रन बनाये।