भागलपुर। दोपहर से लेकर शनिवार रात तक जिले में खूब बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, झमाझम बारिश अब रविवार से खत्म हो जाएगी।शनिवार को अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को दक्षिण एवं पश्चिम बिहार व उत्तर-पूर्व के कुछ जिलों में झमाझम बारिश होगी वहीं भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के जिलों में आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने भागलपुर में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ अत्यधिक भारी वर्षापात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।