Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मेट्रो का काम कार्ययोजना के अनुरूप हो : मुख्यमंत्री नीतीश

ByKumar Aditya

जुलाई 18, 2024 #Patna Metro
20240718 084115 jpg

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजेंद्र नगर मोइनुलहक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, पहाड़ी पर, जीरो माइल और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना के अनुरूप मेट्रो निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें, ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिले। इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व डॉ. एस. सिद्धार्थ, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा उपस्थित रहे।

विधि-व्यवस्था की समीक्षा 19 को

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जुलाई को राज्य की विधि-व्यवस्था की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी वरीय मंत्रियों के अलावा बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आरएस. भट्टी, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी और सचिव प्रणव कुमार मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रमंडलों के आयुक्त, जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading