पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में स्कूल के पास से बोरा में बंद छात्र का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मृतक छात्र गांव का मेला देखने के लिए गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा। छात्र के शरीर पर चाकू से वार के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ निमोईया गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या के समीप बोरा में बंद एक छात्र का शव बरामद हुआ है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान निमोइया गांव का निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि विकास गांव का मेला देखने गया था लेकिन घर नहीं लौटा और सुबह सुबह उसका शव बोरे में बंद मिला है। शव पर चाकू से वार के कई निशान थे। वही चाकू से गोद कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है। विकास के शव मिलने पर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि विकास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता था। पहले मोतिहारी रहकर पढ़ाई करता था और दो महीना पहले ही वह घर आया था। सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घोड़ासहन के निमोईया में एक बोरे में विकास कुमार नामक युवक के शव मिला है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।