मैंने कहा था जल्दी आऊंगा, आ गया… तिहाड़ से निकलने के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

Screenshot 20240510 215516 Gallery

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. 49 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद शुक्रवार देर शाम सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है और अब वो जेल से बाहर आ गए हैं. बाहर आते ही उन्होंने AAP समर्थकों से कहा, मैंने कहा था जल्दी आऊंगा, आ गया. सीएम का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.

जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा, आप सब लोगों का शुक्रिया और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद. उन्होंंने कहा आज कोर्ट की वजह से ही मैं आपके बीच में हूं. सीएम ने कहा कि वो कल (शनिवार) सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

 

हनुमान जी के आशीर्वाद से आपके बीच हूं

सीएम केजरीवाल आगे कहा, सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. देश के करोड़ लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा है. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिनकी वजह से आज मैं आपके बीच खड़ा हूं. हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है. मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं.”

जेल से बाहर निकलते ही अरविंद केजरीवाल का स्वागत उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने किया. वहीं, केजरीवाल गाड़ी में बैठे और हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए सीधे घर के लिए रवाना हो गए.

ये मेरे अकेले की लड़ाई नहीं – CM

जेल के बाहर मौजूद समर्थकों से सीएम ने निवेदन किया वो सभी मिलकर तानाशाही के खिलाफ लड़ें. उन्होने कहा कि मैं तन, मन, धन से देश को तानाशाही से बचाने के लिए लड़ रहा हूं. ये मेरे अकेले की लड़ाई नहीं है. इस लड़ाई में देश के 140 करोड़ लोगों का साथ चाहिए. इसके अलावा सीएम ने लोगों से कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे का भी अनुरोध किया.

जेल से रिहाई के बाद, दिल्ली सीएम के आवास पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल गेट से ही केजरीवाल के साथ रहे. इसके अलावा आप सांसद संजय सिंह की पत्नी भी सीएम आवास पहुंची.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.