मोतिहारी में सत्याग्रह एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम

1200 675 23280308 thumbnail 16x9 motihari

मोतिहारीः आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे पोल टकरा गई. मंगलवार की रात मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण के चैलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के पास असामाजिक तत्वों ने डाउन रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रख ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई.

सत्याग्रह एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश

बताया जाता है कि चैलाहां हाल्ट पर सांसद निधि से यात्रियों के बैठने के लिए सिमेंटेड बेंच बनवाया गया है. जिस बेंच को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और उसी क्षतिग्रस्त सिमेंटेड हिस्से को डाउन ट्रैक पर लाकर रख दिया. उसी सिमेंटेड मलबा से आनंद विहार से लौट रही सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गई. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी रेल प्रशासन

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. सीमेंटेड पोल से टकराने के बाद ट्रेन में थोड़ी देर के लिए स्थिति गंभीर बनी बनी रही. ट्रेन के सीमेंटेड पोल से टकराने के बाद अफरातफरी मच गई. रेल प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

“मामले की जांच की जा रही है. सामाजिक तत्वों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में असामाजिक तत्वों की पहचान कर केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाएगा.” – चंदन पासवान, आरपीएफ पोस्ट कमांडर, बापूधाम मोतिहारी

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.