मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुन्ना भाई पटना जिला का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक को परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है। वह बमबम झा के जगह पर दे परीक्षा रहा था। गिरफ्तार मुन्ना भाई अपना नाम राकेश कुमार बता रहा है। पुलिस गिरफ्तार मुन्ना भाई पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। अपर समाहर्ता और एसपी के परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की गयी है।
बताते चलें की केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार,पटना द्वारा आयोजित सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा जिला स्कूल एवं गोपाल साह विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की गई।
आज गोपाल साह विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया, जो दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार बताया है जो पटना का रहने वाला बता रहा है। उसको पकड़ कर थाने ले जाया गया है जहां प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। वह बमबम झा की जगह पर परीक्षा में शामिल हुआ था। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।