भागलपुर : एक दिवसीय दौरे पर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने भागलपुर मे भाजपा कार्यकर्ता से होटल विद्या रेसीडेंसी मे मुलाकत की।
भाजपा कार्यकर्ता ने गर्म जोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया
भाजपा. प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने कहा की देश की जनता नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करेगी और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश को विकास के पथ पर और तेज गति से आगे ले जाएंगे।
मैं पूरे देश में घुमा हूं और जिम्मेदारी से कर सकता हूं कि यह मोदी की वेब नहीं सुनामी है।बिहार में सभी 40 सीटों पर होगी एनडीए की जीत देश और बिहार प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।
स्वागत करने वालो मे वरिष्ठ नेता हरिवंसमणि सिंह,नभय चौधरी,नितेश सिंह, विनोद सिन्हा, प्रदीप जैन, सुधीर भगत, आशीष सिंह, माला सिंह,आलोक सिंह बंटू, मुकेश राणा, सोमनाथ शर्मा,सुरेन्द्र मंडल,दिलीप जायसवाल,अभिनव कुमार,ज़ियाल हुसैन,विनीत भगत,सुमन भारती,चंदेशरी सिंह, सज्जन भारद्वाज, अजय चौधरी, ई श्रीकांत कुशवाहा, रुपेश रूप, नवीन चिंटू ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी