मोदी सरकार की योजनाओं का सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को : राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

20240103 184416

भागलपुर:भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा भागलपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प -यात्रा कार्यक्रम को लेकर भागलपुर पहुंचे। जहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि देश में चलायी जा रही मोदी सरकार की योजना में सबसे अधिक योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के दरवाजे तक पहुँचा है।

लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों को खासकर समझना चाहिए कि जब योजनाओं के लाभ एवं नितियों में कोई भेदभाव नहीं है। सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर मोदी सरकार चल रही है तो कांग्रेस और उनके सहयोगियों द्वारा अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक कहकर समाज को विभाजन कर रहा है। जहां सांम्प्रदायिकता के आधार पर देश को ध्रुवीकरण कर मतदान करना देश के लिए घातक है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में राज्य और सरकार नाम का कोई चीज नहीं है। बिहार एक राज्यविहीन राज्य है जहां कानून की राज समाप्त हो गया है और भू -माफिया ,बालू -माफिया,शराब -माफिया तीनों माफियाओं का राज है ,वहीं आम नागरिक तो असुरक्षित हैं ही लेकिन पुलिस भी असुरक्षित भाव से गुजर रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.