भागलपुर : सोमवार को छाए बादलों ने लोगों को काफी राहत दी। सुबह से लेकर रात तक हल्के बादल छाए रहने के साथ हल्की हवा चलने से लोगों को काफी राहत रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 21 से 25 मई के बीच भागलपुर एवं आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बूंदाबादी हो सकती है।
रविवार की तुलना में सोमवार को तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट आ गई। रविवार को दिन का तापमान 39.3 डिग्री था, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री रहा। वहीं पूरवा हवा ने और राहत दे दी। हवा चलने की वजह से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़कर 82 प्रतिशत हो गई। इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि 21 से 25 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सामान्य रह सकता है। इस दौरान आसमान में बादल छाये रह सकते हैं। साथ ही गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।