Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मौसम में सुधार के आसार, कम हो सकती है ठंड

ByKumar Aditya

जनवरी 23, 2024
jammu kashmir weather school 1700543265 jpg

सोमवार को दिन में धूप निकली, बावजूद ठंड का स्तर इतना नीचे रहा कि मौसम विभाग के पैमाने पर ठंड को कोल्ड डे यानी शीत दिवस की श्रेणी में रखा गया। चटक धूप होने के बावजूद दिन का पारा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे रहने के कारण लोगों को ठंड का एहसास होता रहा। जेट स्ट्रीम तो जिले में नहीं बही लेकिन 7.8 किमी प्रति घंटे की औसत से बही पछुआ हवाओं से दिन ढलने के बाद शहर में कोल्ड कर्फ्यू लग गया।

 

लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से जिले के मौसम की सेहत में दिन ब दिन सुधार होगा। दिन-रात का पारा चढ़ेगा, लेकिन ठंड का चटक रंग अभी कम से कम पांच दिन तक रहेगा। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां रात का पारा एक डिग्री सेल्सियस तक उछल गया तो वहीं दिन का पारा भी 0.6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से क्रमश छह व तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पछुआ हवाओं का प्रवाह हो रहा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से मंगलवार से मौसम में सुधार होगा।