मौसम विभाग के दावों पर मानसून की बेरुखी लगातार भारी पड़ रही है। तीन दिन से लोगों की अच्छी बारिश की आस टूट रही है और आसमान से दिन में आग तो रात में उमस लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। जून माह बीतने को है, लेकिन अभी जिले में सामान्य से 86 फीसदी तक कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो मानसून जिस तरह से व्यवहार कर रहा है, ऐसे में जून खत्म हो जाएगा, लेकिन बारिश का टोटा बरकरार रहेगा।
दिन-रात के तापमान में आधे-आधे डिग्री की कमी
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन एवं रात के तापमान में आधे-आधे डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री व न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से क्रमश 2.4 व 1.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे 70 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 62 प्रतिशत पर आ गई।