मौसम विभाग ने कल दक्षिण कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा में अत्यधिक वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, कल तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल उत्तराखंड, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।