पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिन के दौरान ठंड की भीषण स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पश्चिमोत्तर भारत में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में अगले चार से पांच दिन के दौरान हल्की वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार से राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी ओलावृष्टि तथा वर्षा हो सकती है।