यात्रिगण कृप्या ध्यान दें :22 दिसंबर से दो जनवरी तक भागलपुर से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द
भागलपुर. 22 दिसंबर से चतरा व मुरारई के बीच तीसरी लाइन कमीशनिंग से संबंधित कार्य जारी रहेंगे. इस तीसरी लाइन के चालू होने को लेकर 22 दिसंबर से दो जनवरी 2024 तक साहिबगंज लूप सेक्शन के चतरा व मुरारी स्टेशनों पर 12 दिनों का पोस्ट नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होना है. इसे लेकर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.
अप की ये ट्रेनें कल से दो जनवरी 2024 तक रहेंगी रद्द
13011 हावड़ा – मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस
13031 हावड़ा – जयनगर एक्सप्रेस
13027 हावड़ा – अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस
13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस
डाउन की ये ट्रेनें 23 से तीन 2024 तक रहेगी रद्द
13012 मालदा टाउन – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस
13028 अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस
13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.