छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. 05980 न्यू तिनसुकिया- गोरखपुर स्पेशल 16.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जायेगी.
05979 गोरखपुर – न्यू तिनसुकिया स्पेशल 17 नवंबर को गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 09.15 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जायेगी.
09015 उधना-न्यू जलपाईगुड़ी अनारक्षित स्पेशल 17 नवंबर को उधना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया के रास्ते जायेगी.
9019 उधना -कटिहार अनारक्षित स्पेशल 16 नवंबर को उधना से 06.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 23.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सोनपुर, के रास्ते जायेगी.